शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि व संस्थापन अधिकारी कैलाश मित्तल ने विश्व प्रार्थना कराई।
2.
कार्यालय सहायक को सहायक अनुभाग अधिकारी, कार्यालय अधीक्षक को अनुभाग अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी को सहायक सचिव और संस्थापन अधिकारी को उपसचिव स्तर का वेतन और ग्रेड पे देकर पदोन्नति के पद 20 प्रतिशत बढ़ाए जाए।
3.
मेरठ: लॉयनेस क्लब ऑफ मेरठ की ओर से संस्थापन (इंस्टालेशन) समारोह का आयोजन किया गया। एलेक्जेंडर क्लब में संस्थापन अधिकारी के तौर पर पहुंचे डा. राम कुमार गुप्ता ने क्लब की नई अध्यक्षा मीनाक्षी गुप्ता को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। सचिव पद पर प्रज्ञा संगल और कोषाध्यक्ष पद पर मधु मित्तल को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा. राम कुमार गुप्ता ने महिला सदस्यों का मार्गदर्शन किया कि वे किस तरह समाज सेवा की राह पर चलकर एक बड़ा बदलाव ला सकती हैं। लायंस क्लब का समारोह <